(Dhanbad) जिले से लगी पश्चिम बंगाल की सीमा पर वहां की पुलिस ने कोयला चोरों पर सख्ती शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के निर्देश के बाद 29 अप्रैल को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने जांच तेज कर दी है. झारखंड से अवैध कोयले का बंगाल में प्रवेश रोकने के लिए आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट विशेष अभियान चला रहा है. बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर कुल्टी थाने की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड खासकर कोयला लोड वाहनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. अन्य राज्यों से आ रहे कोयले से लदे ट्रक को रोककर कागजात देखे जा रहे हैं. यह जांच की जा रही है कि ट्रक पर लदा कोयला वैध है या अवैध. इससे कोयला तस्करों में हड़कंप है.
इधर, कलूबथान इलाके में 20 टन अवैध कोयला जब्त
कालूबथान ओपी क्षेत्र के बांदरचुआं सालबोना गांव के समीप 29 अप्रैल की दोपहर पुलिस ने जय मां काली कोल डिपो में छापामारी कर करीब 20 टन अबैध कोयला जब्त किया. डिपो में काम कर रहे सभी कर्मी भागने में सफल रहे. पुलिस जब्त कोयले को ट्रैक्टर पर लोड कर कालूबथान ओपी ले आई. ओपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोयला तस्करों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299984&action=edit">धनबाद: रुझानों में डीवीसी इंपलाइज फोरम जीत के करीब [wpse_comments_template]

Leave a Comment