Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रही. मानदेय भुगतान की मांग को लेकर 56 सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी की पहल पर गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन की मौजूदगी में सफाई कर्मियों की वार्ता हुई. सफाई कर्मियों ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए नवंबर के बकाया मानदेय का भुगतान के बाद ही काम पर लौटने की बात कही. इस पर सिटी मैनेजर ने एक सप्ताह में नवंबर का मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया. कहा कि आप काम पर लौट आएं, लेकिन सफाई कर्मियों ने उनकी अपील ठुकरा दी.
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताई वजह, क्यों लाना पड़ा अनुपूरक बजट
Leave a Reply