जुलूस में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के कर्मी शामिल
जुलूस में रेलवे, बैंक, बीमा, कोयला सहित सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण पर रोक लगाओ, मजदूर विरोधी 4 श्रम कानून रद्द करो, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन परियोजना (एनएमपी) के नाम पर राष्ट्रीय संपत्ति का मेगा सेल बंद करो, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाओ, रोज- रोज पेट्रोल- डीजल की मूल्य वृद्धि बंद करो आदि नारे लगाए जा रहे थे.जनता बचाओ ,देश बचाओ" का संकल्प
समन्वय समिति के हेमंत मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी, मजदूर तथा देश विरोधी विनाशकारी नीतियों के खिलाफ "जनता बचाओ ,देश बचाओ" नारे के साथ 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाना होगा. यही नहीं, इस हड़ताल में शपथ लेनी होगी कि देश को किसी भी हाल में बिकने नहीं देंगे, देश की आजादी और संप्रभुता की रक्षा करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cylinder-crossed-thousand-housewives-said-let-live-sir/">धनबादमें सिलेंडर हजार पार, गृहिणियां बोलीं-जीने दो श्रीमान [wpse_comments_template]

Leave a Comment