Search

धनबाद : मजदूर संगठनों की हड़ताल 28 मार्च से, निकला मशाल जुलूस

Dhanbad : ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल सोमवार 28 मार्च को शुरू होगी. हड़ताल की सफलता को लेकर रविवार 27 मार्च को  स्थानीय जिला परिषद मैदान से मशाल जुलूस निकाला गया. मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद व सी आई टी यू धनबाद के संयुक्त नेतृत्व में जुलूस धनबाद के जिला परिषद मैदान से निकल कर पार्क मार्केट, हीरापुर मेन रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ.

 जुलूस में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के कर्मी शामिल

जुलूस में रेलवे, बैंक, बीमा, कोयला सहित सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण पर रोक लगाओ, मजदूर विरोधी 4 श्रम कानून रद्द करो, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन परियोजना (एनएमपी) के नाम पर राष्ट्रीय संपत्ति का मेगा सेल बंद करो, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाओ, रोज- रोज पेट्रोल- डीजल की मूल्य वृद्धि बंद करो आदि नारे लगाए जा रहे थे.

    जनता बचाओ ,देश बचाओ" का संकल्प

समन्वय समिति के हेमंत मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी, मजदूर तथा देश विरोधी विनाशकारी नीतियों के खिलाफ "जनता बचाओ ,देश बचाओ" नारे के साथ 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाना होगा. यही नहीं, इस हड़ताल में शपथ लेनी होगी कि देश को किसी भी हाल में बिकने नहीं देंगे, देश की आजादी और संप्रभुता की रक्षा करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cylinder-crossed-thousand-housewives-said-let-live-sir/">धनबाद

में सिलेंडर हजार पार, गृहिणियां बोलीं-जीने दो श्रीमान [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp