Search

धनबाद : आल्टो और पिकप वैन में जोरदार टक्कर, तीन घायल

Dhanbad : झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर रविवार 17 अप्रैल को पिकअप वैन और आल्टो में जोरदार जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें आल्टो पर सवार कांड्रा के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के निजी अस्पताल भेज दिया और झरिया थाने को भी सूचना दे दी. जानकारी मिलते ही झरिया थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि भागा माइनिंग के समीप सिंदरी की ओर से झरिया जा रही आल्टो विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से टकरा गई, जिससे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. [caption id="attachment_291504" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/injured-person-300x166.jpeg"

alt="" width="300" height="166" /> दुर्घटना में घायल तीनों लोग[/caption] पिकप वैन के ड्राइवर दरोगी कुमार ने बताया कि वह जमुई से जामाडोबा रुई लोड करने जा रहा था. तभी सिंदरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आल्टो ने जोरदार टक्कर मारी. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में उसकी कोई गलती नहीं है. घटना स्थल पर झरिया थाना के एएसआई बी के यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली थी. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से ही पता चला है कि घायलों का इलाज पास के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. पता लगाया जा रहा है कि उनकी हालत कैसी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khan-has-to-eat-food-businessmen-should-not-be-afraid-ssp/">धनबाद

: प्रिंस खान को खाने के लाले पड़ गए हैं, व्यवसायी नहीं डरें -एसएसपी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp