Search

धनबाद : ईद पर पुख्‍ता सुरक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Dhanbad : ईद के त्योहार को देखते धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299024&action=edit">

(Dhanbad) के डीसी संदीप सिंह ने 28 अप्रैल को जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. उन्‍हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रखें. सोशल मीडि‍या पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्‍ट डालने वालों को चि‍ह्रि‍त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. झूठे मैसेज, वीडियो, ऑडियो मैसेजेस पर विशेष निगरानी रखें. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हि‍दायत भी दी. डीसी ने मुस्लिम समाज के लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी BDO और CO थाना स्तर पर मस्जिद के इमाम व सदर के साथ बैठक करें. पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व की घटना को ध्यान में रखकर वैसे क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतें.

पेट्रोलिंग बढ़ाएं, क्‍यूआरटी भी रहेगी तैनात : एसएसपी

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थानेदारों को ईद पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दि‍या. कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लगातार पेट्रोलिंग जारी रखें. स्थानीय स्तर पर बैठक करें. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) भी तैयार रहेगी. उन्होंने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर को भी जरूरी दिशा-नि‍र्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में धनबाद के एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299061&action=edit">धनबाद

: वासेपुर में प्रिंस खान के घर पुलिस का छापा, नहीं मिला सुराग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp