Search

धनबाद: छात्र ने नहीं पी गांजा-सिगरेट तो सहपाठी ने की पिटाई

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) डीएवी स्कूल मुनीडीह धनबाद में 8 वीं के छात्र रोहित कुमार दास की उसके ही कक्षा के छात्र ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपी छात्र रूपम रोहित पर सिगरेट पीने का दबाव बना रहा था.  मना करने पर उसकी पिटाई की गई. पीड़ित छात्र का कहना है कि जब वह स्कूल पहुंचा तो रूपम ने सिगरेट और गांजा पीने के लिए दबाब डाला. मना करने पर उसने गाली गलौज भी की. दोस्तों ने प्रिंसिपल से शिकायत की. प्रिंसिपल ने रूपम को बुलाकर फटकार लगाई. प्रिंसिपल की फटकार से आगबबूला रूपम ने स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसके साथ मारपीट की. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता सचिन कुमार दास ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की है. स्कूल प्रबंधन ने रूपम को स्कूल से निष्कासित कर दिया है. प्राचार्य ने कहा कि यदि पहले सूचना दी गई होती तो पहले ही कार्रवाई कर सकते थे. पिता सचिन कुमार दास का कहना है कि स्कूल में यदि बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव होगा तो उसे कैसे पढ़ने भेज पाएंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dr-sameer-kumar-said-police-fulfills-three-conditions-i-will-return-only-after-that/">धनबाद

:  डॉ. समीर कुमार नेे कहा- पुलिस तीन शर्तें पूरी करे, उसके बाद ही लौटूंगा [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp