Search

धनबाद : डिनोबिली स्कूल सिंदरी में दोस्तों की पिटाई से छात्र की मौत

Dhanbad : सिंदरी डिनोबिली स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र आकाश की मौत दोस्तों की पिटाई से हो गई. बुधवार 23 मार्च को स्कूल में सुबह किसी बात पर दोस्तों के साथ मारपीट हो गई, जिसमें छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को सूचना दी. परिजन दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे और गंभीर अवस्था में छात्र को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि उनके बेटे की हत्या क्लास रूम में हुई. उसके दोस्तों ने मिलकर उसे पीटा और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि स्कूल के कुछ छात्र उनके बेटे के साथ कई दिनों से मारपीट कर रहे थे. आज भी वह स्कूल नहीं जाना चाह रहा था. लेकिन फिर एकाएक मन हुआ और वह स्कूल चला गया. स्कूल जाने के बाद यह घटना हो गई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है.  उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर मामले की जांच की मांग की. कहा कि जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-scorched-in-naya-bazar-in-laws-accused-of-burning/">धनबाद

: नया बाजार में झुलसी महिला, ससुरालवालों पर जलाने का आरोप [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-woman-scorched-in-naya-bazar-in-laws-accused-of-burning/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp