सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई का हुआ खुलासा
टीचर सहित स्कूल प्रबंधन द्वारा सच्चाई को छुपाने का भरसक प्रयास किया गया. पत्रकारों सहित पुलिस को बताया गया कि छात्रों के बीच धक्का मुक्की जैसी कोई घटना नहीं हुई है. मौके पर पहुंची संदरी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मृतक अश्मित आकाश संग क्लास के ही कई छात्रों द्वारा धक्का मुक्की करने का खुलासा हुआ.स्कूल प्रबंधन पर खड़े हुए कई सवाल
आकाश के जमीन पर गिरने के बाद लगभग 3 मिनट तक सीसीटीवी बंद पाया जाना, घटना के तुरंत बाद छात्र को उपचार के लिए ले जाने की बजाए उनके परिजनों को बुलाने में समय गंवाना सहित कई ऐसी बातें हैं जो स्कूल प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़ी करती हैं.जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई : अभिषेक कुमार
स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर फ्रांसिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रशासन और प्रेस के लोग सहित छात्रों के गार्जियन शामिल होंगे. दोषी जो भी होगा, उन पर कार्रवाई होगी. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है. सहपाठियों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन सहित अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-pond-where-he-died-by-being-buried-in-the-debris-the-last-rites-took-place-there/">निरसा: जिस तालाब के मलबे में दब कर हुई मौत, वहीं हुआ अंतिम संस्कार [wpse_comments_template]