के हीरापुर स्थित जागृति मंदिर के समीप रहने वाले छात्र अंकुश चौरसिया उर्फ छोटू (16 वर्ष) की बर्थडे के दिन ही हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप अंकुश के कुछ दोस्तों और किरायेदार के बेटे पर लगाया है. शव धोखरा रेलवे ब्रिज के पास से बरामद किया गया. घटना 14 जून देर रात की है. आरपीएफ जवान ने शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एसएनएमएमसीएच भेजा. अंकुश के सिर, पेट और घुटने में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. अंकुश के पिता धर्मेंद्र चौरसिया ऑटो चालक है. वह स्थाई रूप से मनईटांड़ के रहने वाले हैं. फिलहाल चिरागोरा में किराए के मकान में रह रहे हैं. उन्होंने धनबाद सदर थाने में 15 जून को बेटे के 4 दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया. आरोपियों में दो नाबालिग हैं.
पिज्जा पार्टी की बात कह बुलाया गोल्फ ग्राउंड
पिता ने बताया कि पिछले मंगलवार को बेटे का जन्मदिन था. इस मौके पर अंकित के दोस्त (नाबालिग) ने गोल्फ ग्राउंड में पिज्जा पार्टी की बात कहकर बुलाया. वहां 4-5 दोस्त थे, जिनमें एक किरायेदार का बेटा भी था. अंकुश अपनी मां से पैसे लेकर घर से निकला था. शाम 6 बजे फोन करने पर उसका मोबाइल बंद मिला. काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने धनबाद सदर थाने में आवेदन देकर बेटे को खोजने की गुहार लगाई. इसी बीच रात करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर दोबारा फोन करने पर आरपीएफ जवान ने रिसीव किया और घटना की जानकारी दी. आरपीएफ जवान को रेल पटरी के समीप उसका मोबाइल मिला था. धनबाद पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. थोड़ी देर में परिजन भी पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएस भेज दिया.अंकुश ने 10वीं बोर्ड की दी है परीक्षा
पिता ने बताया गया अंकुश किड्स गार्डेन का छात्र था. उसने इसी साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. परिवार को रिजल्ट का इंतजार था. अकुश के पिता ने किरायेदार के बेटे पर हत्या का शक जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले किरायेदार के बेटे ने अंकुश को 3 शीशी खांसी का सीरप पिला दिया, जिससे वह बेसुध हो गया था. इसके बाद किरायेदार के बेटे को उनलोगों ने डांट-फटकार लगाई थी. उसके बाद से दोनों परिवार में मनमुटाव चल रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-all-hospitals-will-have-to-treat-the-poor-on-ayushman-card-civil-surgeon/">धनबाद:सभी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड पर करना होगा गरीबों का इलाज: सिविल सर्जन [wpse_comments_template]

Leave a Comment