Search

धनबाद : इंजीनि‍यरिंग की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306072&action=edit">(Dhanbad)

के जयप्रकाश नगर में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र रूपम मंडल ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. घटना 8 मई देर रात की है. 9 मई की सुबह साथी छात्रों ने अहले सुबह कमरे के बाथरूम में उसका शव देखा, तो सभी के होश उड़ गए. रूपम मंडल अपने 5-6 साथि‍यों के साथ किराए पर मकान लेकर रह रहा था. साथ में रहने वाले छात्रों ने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी. वहीं परिजनों और पुलिस को भी सूचना दी गई. धनबाद थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच- पड़ताल की. पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. वहीं,  शव को पोस्‍टमार्टम के लिए के लि‍ए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. सुसाइड नोट में रूपम ने किसी लड़की से प्‍यार करने व उसके परिजनों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ि‍त किए जाने की बात लिखी है. वहीं, अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा है कि तुम समय पर खाना खा लिया करना.

लड़की की दूसरी जगह शादी के बाद से तनाव में था रूपम

बताया गया कि‍ छात्र रूपम मंडल दुमका का रहने वाला था. वह धनबाद के जयप्रकाश नगर में 2 वर्ष से रहकर इंजीनि‍यरिंग की तैयारी कर रहा था. इस दौरान एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. कुछ दिन पहले लड़की की शादी हो गई थी. इसके बाद से वह मानसिक तनाव में था. रूपम के प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिजन और उसकी ससुराल वालों को भी हो गई थी. 8 मई की रात वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. बात करते हुए वह बायरूम में गया और  प्लास्टिक की रस्‍सी के सहारे फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306097&action=edit">धनबाद:

बाघमारा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp