Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-acb-caught-si-of-jaridih-police-station-taking-bribe-of-3-thousand-rupees/">(Dhanbad)
के गुरुनानक कॉलेज के भूदा कैंपस में 24 जून को एनएसएस यूनिट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं, कर्मियों व अभिभावकों ने ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दोपहर तक 20 यूनिट से ज्यादा रक्तदान हो चुका था. जबकि लक्ष्य 53 यूनिट का रखा गया. शाम तक विद्यार्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा. प्रचार्य संजय प्रसाद ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसे स्वेच्छा से करना चाहिए. उन्होंने छात्र -छात्राओं और अभिभावकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. शिविर को सफल बनाने में मेसोनिक लॉज 95, पीएमसीएच के गोविंद लाल वर्णवाल, डॉ. एके सिंह, डॉ. एके चक्रवर्ती, वीके ईलाहाबादी, पूर्व प्राचार्य पूर्णेन्दु शेखर, जलील अंसारी, डॉ. एनके मित्रा, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. दीपक कुमार, डॉ. मीणा मालखंडी, दलजीत सिंह, पीयूष अग्रवाल, प्रो. संजय सिन्हा, डॉ. रंजना दास आदि का योगदान रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-order-sent-to-flower-shopkeepers-as-cisf-officer-attempt-to-cheat-on-the-pretext-of-online-payment/">धनबाद
: CISF अफसर बन फूल दुकानदारों को भेजा ऑर्डर, ऑनलाइन पेमेंट के बहाने ठगी का प्रयास [wpse_comments_template]
धनबाद : गुरुनानक कॉलेज के स्टूडेंट्स व कर्मियों ने किया रक्तदान

Leave a Comment