Search

धनबाद : बीबीएमकेयू में सेशन लेट होने से प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित हो रहे विद्यार्थी

Niraj Kumar Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mother-ready-to-take-the-body-of-shubham-killed-in-muthoot-robbery-case-father-had-refused/">

(Dhanbad) में कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से कक्षाओं का सेशन लेट चल रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1-2 सेमेस्टर में विद्यार्थियों को प्रमोशन देकर सेमेस्टर को नियमित करने का प्रयास किया है. इससे यूजी का सेमेस्टर लगभग नियमित है. हालांकि विद्यार्थियों के अनुसार, यूजी का सेशन भी दो से तीन माह लेट है. वहीं, पीजी का सेशन करीब 6 महीने, बीएड का 6 से 8 महीने और लॉ का सेशन एक साल लेट चल रहा है. इसमें सुधार के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयासरत है.

विद्यार्थियों ने बताई अपनी परेशानी

[caption id="attachment_412972" align="aligncenter" width="270"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/kishore-Kumar-jha.jpg"

alt="" width="270" height="298" /> किशोर कुमार झा, छात्र, यूजी सेमेस्टर 4[/caption] यूजी सेमेस्टर 4 के विद्यार्थी किशोर कुमार झा बताते हैं कि एक माह पहले ही सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा हुई है, जिसका रिजल्ट जारी होने वाला है. यूजी का सेशन लगभग दो से तीन महीने लेट चल रहा है. इसका कारण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने का निर्णय रहा.

विवि प्रशासन से कई बार किया अनुरोध, मिला है आश्वासन

[caption id="attachment_412979" align="aligncenter" width="296"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/vishal-mahato-296x300.jpg"

alt="" width="296" height="300" /> विशाल महतो, छात्र, पीजी मैनेजमेंट विभाग[/caption] पीजी मैनेजमेंट विभाग सेमेस्टर 2 के विद्यार्थी विशाल महतो ने कहा कि अभी परीक्षा विभाग ने सेमेस्टर 3 की परीक्षा ली है, जिसका रिजल्ट आना अभी बाकी है. यदि चालू सितंबर में पीजी सेमेस्टर 3 का रिजल्ट जारी हो जाता है, तो दिसंबर तक पीजी सेमेस्टर 4 (फाइनल ईयर) की परीक्षा होने की संभावना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पीजी का सेशन छह माह लेट चल रहा है. उन्होंने कई बार लेट सेशन के मुद्दे को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा है. जिसका सकारात्मक आश्वासन मिला है.

लॉ कॉलेज में एक साल देर से पूरा होगा फाइनल सेमेस्टर

[caption id="attachment_412981" align="aligncenter" width="235"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/phulchand-mahato-235x300.jpg"

alt="" width="235" height="300" /> फूलचंद महतो, लॉ कॉलेज[/caption] लॉ कॉलेज के सेमेस्टर 3 के छात्र फूलचंद महतो उर्फ़ बबलू ने बताया कि सेमेस्टर 2 का रिजल्ट एक सप्ताह पहले ही आया है. सत्र 2020-23 के विद्यार्थी बबलू ने कहा कि नियमत: सत्र जुलाई 2023 में खत्म हो जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि सेमेस्टर 3 की परीक्षा ही दिसंबर तक हो पाएगी. ऐसे में उनका फाइनल सेमेस्टर 2024 में पूरा होने की संभावना है. सेशन नियमित करने की मांग को लेकर वे कई बार परीक्षा नियंत्रक व कुलपति से मिलते रहे हैं.

प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग पूरा हुए बिना ही परीक्षा तिथि की घोषणा

[caption id="attachment_412983" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/niraj-kumar-mahato-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> नीरज कुमार महतो[/caption] बीएड सत्र 2020-22 सेमेस्टर 3 के छात्र नीरज कुमार महतो ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि 15 सितंबर से घोषित की है. सेशन पहले से ही 6 महीने लेट चल रहा है. हड़बड़ी में परीक्षा विभाग ने प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग पूरा हुए बिना ही परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग मात्र 30 से 40 दिन ही हुई है. सेशन नियमित करने की मांग को लेकर वे कई बार परीक्षा नियंत्रक से मिले हैं. बताते हैं कि सेशन लेट होने की वजह से वे सरकारी नियुक्तियों के लिए फॉर्म भरने से भी वंचित रह जाएंगे.

एडमिशन में विलंब से सेशन लेट : डॉ. सुमन कुमार

सेशन लेट चलने के मुद्दे पर बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन कुमार वर्णवाल से बात की गई. उन्होंने कहा कि एडमिशन लेट होने की वजह से बीएड, लॉ व अन्य विभागों का सेशन लेट चल रहा है. वर्ष 2020 का एडमिशन 2021 तक चला, 2021 का एडमिशन 2022 तक चला है. इसे नियमित करने का प्रयास किया जाएगा. 90 दिन की कक्षा के बाद ही परीक्षा लेने का नियम है. इसलिए इस मापदंड को पूरा करते हुए सेशन को नियमित करने का प्रयास होगा. इसके लिए 3-4 महीने के गैप में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-is-not-cooperating-in-reducing-pollution-municipal-commissioner/">धनबाद

: प्रदूषण कम करने में बीसीसीएल नहीं दे रहा सहयोग- नगर आयुक्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp