धनबाद : दिल्ली कोचिंग संस्थान के छात्रों ने लहराया सीटेट में परचम
Dhanbad : सीटेट परीक्षा में धनबाद स्थित दिल्ली कोचिंग संस्थान के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. संस्थान के दर्जनों छात्रों ने सफलता अर्जित की है. शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि छात्रों में ऊर्जा भरने की जरूरत हैं. फिर वे एक्टिव हो जाते है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कोचिंग संस्थान शहर की बेटियों को निःशुल्क पढ़ाई करा रहा है. शिक्षक रंजन ने बताया कि यहां छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षकों द्वारा गाइड लाइन दी जाती है और तैयारी कराई जाती है. 30 में बीस छात्र-छात्राओं ने सीटेट की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त किये. सामान्य वर्ग के छात्रों को 60% और अन्य वर्ग के छात्रों को 55% अंक लाना अनिवार्य होता है. ऋषिकेश, सुनीता कुमारी,बिंदिया कुमारी, प्रिया कुमारी, भारती रंजन, सोनी सिंह, रंजन सिंह, संतोष कुमार, मंटू कुमार,चौधरी भारतीय रंजन, पूजा सिंह, बरसा कुमारी, पिंकी कुमारी, तथा कई छात्र - छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े. [wpse_comments_template]

Leave a Comment