Search

धनबाद : पीके रॉय कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने ली वन संरक्षण की जानकारी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज के नेचर क्लब एवं फोटोग्राफी क्लब और वन विभाग धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में कालेज के छात्र छात्राओं ने शनिवार को डॉ. किरूम रश्मि टोपनो नेतृत्व में कतरास के कोलियरी क्षेत्रों एवं तोपचांची बांध का दौरा किया. दौरे का मुख्य उद्देश्य वन विभाग द्वारा वन संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्य से छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराना था. समाज में पर्यावरणीय जागरुकता का प्रचार प्रसार भी करना था. महाविद्यालय के दोनों क्लब के छात्र-छात्राओं ने ओ वी डी  आकाशकिनारी  कोलियरी में वृक्षारोपण का अवलोकन किया.  छात्र-छात्राओं का दल तोपचांची पहुंचा. वन विभाग के इस पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम में डीएफओ विमल लकड़ा, सहायक वन संरक्षक अजय कुमार मंडल, मथुरा महतो विधायक, टुंडी, पर्यावरणविद ए के सहाय एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के लिए पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी के सिन्हा ने वन विभाग के डीएफओ विमल कुमार लकड़ा एवं एसीएफ अजय कुमार मंजुल को धन्यवाद दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-lecture-on-stylish-study-of-poetry-at-sslnt-college/">धनबाद:

एसएसएलएनटी कॉलेज में ‘स्टाइलिश स्टडी ऑफ पोएट्री’ पर व्याख्यान [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp