Search

धनबाद: सब जूनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स मीट रामगढ़ में 10 जून से

Dhanbad :  सब जूनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स मीट डीएवी प्रोजेक्ट स्कूल रामगढ़ में 10 और 11 जून को होगा. इस ख्याल से जिला स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी गई है. धनबाद की पूरी टीम में  14 वर्ष से कम बालक वर्ग ट्रायथलॉन ए में वेद प्रकाश शर्मा और मोनू, ट्रायथलॉन बी में रामराज और मोहम्मद इरशाद, ट्रायथलॉन सी में प्रेम कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार महतो, किड्स जैवलिन में निशांत कुमार यादव और प्रेम राज, बालक 16 वर्ष से कम उम्र 80 मीटर में यशवर्धन पांडे और कुमार नमन, 600 मीटर में उत्तम कुमार राजवाड़ा और सुबोध कुमार महतो, 1600 मीटर में राहुल कुमार महतो और सनी पंडित, 80 मीटर हेडर्स कशल कुमार और सुमित कुमार, लॉन्ग जंप में जैनेंदा नाथ गोप और अस्तिव का चयन हुआ है. हाई जंप में जैलेंद्र गोप और प्रिंस कुमार, शॉट पुट में अमित कुमार और अतुल परपन, जैवलिन थ्रो आयुष कुमार यादव और रिशु राज, हेक्सा उदय कुमार महतो और दिनेश कुमार महतो, डिस्कस थ्रो में रिशु राज और अमित कुमार, 5000 मीटर पैदल चाल में अंकित कुमार और बंटी कुमार महतो, बालिका 14 वर्ष से कम ट्रायथलॉन ए में शशीलाल रजनी और सलोनी, ट्रायथलॉन बी में नंदनी कुमारी बोरी और राज नंदनी, ट्रायथलॉन सी में डोली कुमारी और राजकुमारी यादव, किड्स जैवलिन में सेसोलाला और राजकुमारी यादव, बालिका 16 वर्ष से कम 80 मीटर रेशमी खातून और सानया पूर्वी, 600 मीटर में किरण कुमारी और जया कुमारी, 16 मीटर में मोनिका कुमारी और रोहणी कुमारी, 80 मीटर हर्डल्स मे शालिनी कुमारी और लवली कुमारी, लॉन्ग जंप में रिंकी कुमारी और कोमल कुमारी, हाई जंप में रिंकी कुमारी और कोमल कुमारी, शॉट पुट में शरदा हंसता और प्रतिभा सिंह,  हेक्सा में सोनम चंद्रवंशी और खुशबू कुमारी, डिस्कस थ्रो में शारदा हसदा और बाली रवानी, 3000 मीटर पैदल चाल में नेहा कुमारी और आरती कुमारी को शामिल किया गया है. टीम का मैनेजर जयराम भगत और कोच सूरज कुमार को बनाया गया है. धनबाद जिला ओलंपिक संघ के मीडिया प्रभारी तारक नाथ दास ने बताया कि डीएवी प्रोजेक्ट स्कूल रामगढ़ में दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया है. टीम 9 जून को दोपहर एक बजे गोमो से बरवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp