Search

धनबाद : कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता, इसके बाद अहंकार न पालें- नरसरिया

Dhanbad : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-development-of-society-will-be-done-by-promoting-mutual-solidarity-and-education/">(Dhanbad)

में 27 अगस्त को विद्या विकास समिति की ओर से मेधावी छात्रों का अभिनंदन समारोह हुआ. मुख्य वक्ता विद्या विकास समिति के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के मंत्री राम अवतार नरसरिया ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं. कहा कि कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त होती है. लेकिन सफलता के बाद अहंकार नहीं पालें. उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए हमेशा तत्पर रहने की सीख दी. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से हुआ. उप प्राचार्य उमा मिश्रा व विनोद कुमार तुलस्यान ने भी विचार रखे.

इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान

समारोह में कक्षा दस के कर्म कुमार, प्रसून कुमार, प्रियांशु, अनुष्का केसरी, सौरभ कुमार वर्मा, नंदिनी शर्मा, विश्वजीत कुमार पाल, रिया कुमारी सिंह, आलोक डे, उन्नति राज एवं सूरज कुमार, कक्षा बारहवीं विज्ञान के कृष्णाशु चौधरी, वैष्णवी कुमारी, श्रेया श्रद्धा, आकांक्षा प्रिया, प्रभात कुमार, अभिषेक कुमार, श्रेया कुमारी, आदित्य कुमार रवानी, श्रुति श्रीवास्तव एवं प्रेरणा लाला, 12वीं वाणिज्य के कृष्णा सराफ, दयाल कुमार बाउरी, मनमीत सिंह, सान्वी भीम सरिया, केशव साह, मुकुंद अग्रवाल, शुभम कुमार अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, वैभव तुलस्यान, राधिका अग्रवाल एवं ईशा कुमारी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्या विकास समिति के अखिलेश कुमार, विद्यालय कमेटी के शंकर दयाल बुधिया, चंद्रशेखर अग्रवाल, शरद दुदानी समेत कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-the-problems-of-builders-will-be-overcome-by-following-rera-law-and-mutual-coordination-amresh/">

धनबाद : रेरा कानून के पालन व आपसी तालमेल से दूर होंगी बिल्डरों की समस्याएं- अमरेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp