Search

धनबाद : सिंदरी के अस्पताल में दूरबीन से महिला की पित्त की थैली में पथरी का सफल ऑपरेशन

Sindri : सिंदरी के रोहड़ाबांध स्थित नाइटेंगल क्लिनिक में 8 जनवरी को महिला मरीज चाइना देवी की पित्त की थैली में पथरी का दूरबीन क्लिनिक में देर रात सिन्दरी में पहली बार पित्त की थैली में पथरी का दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन किया गया. सिंदरी के किसी अस्पताल में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है. इसके लिए पहले मरीजों को धनबाद या फिर कोलकाता जाना पड़ता था. क्लिनिक संचालक अजय कुमार मंडल ने बताया कि चासनाला निवासी चाइना देवी को पेट में दर्द की शिकायत थी. चिकित्सकों ने क्लिनिक में बेहतरीन व्यवस्था के साथ महिला का दूरबीन से ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 22.1 एमएम की पथरी निकाली. ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वास्थ है. उसे कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-student-returned-from-corona-positive-chicago/">धनबाद

आईआईटी का छात्र कोरोना पॉजिटिव, शिकागो से लौटा था [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp