साइबर अपराध : मुहल्ले के 12 युवकों को भी धंधे में फंसाया
Ranjit Kumar Singh
Dhanbad : ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी में पकड़ा गया झरिया के हुसैनाबाद का सुहैल अंसारी चार साल पहले झरिया की कपड़ा पट्टी में एक दुकान में ढाई हजार की नौकरी करता था. उसके पिता बिजली मिस्त्री का काम करते हैं. सुहैल का परिवार चार साल पहले तक संघर्ष की जिंदगी गुजार रहा था. लेकिन बीते तीन वर्षों में इस परिवार ने यकायक काफी तरक्की कर ली. फिलहाल इस परिवार के पास बोलेरो, अल्टो, निशान ब्रांड की कारें व बुलेट, अपाची समेत तीन महंगी बाइक भी हैं. पुराना और जर्जर मकान भी बदलकर नया कर लिया है. एकायक इस तरक्की से मुहल्ले के अन्य युवा भी उसकी तरफ आकर्षित हो गए. उसने मुहल्ले के कई युवाओं को साइबर अपराध के दलदल में में उतार दिया है.
मुंबई में सीखी साइबर ठगी की तरकीब
लॉकडाउन के समय झरिया में दुकानें बंद होने के बाद सुहैल बेरोजगार हो गया. वह काम की तलाश में मुंबई चला गया. मुंबई में उसका एक रिश्तेदार पहल से रहता था. करीब छह महीने तक वहां रहने के बाद वह झरिया लौट आया. वहां से लौटने के बाद ही उसके तेवर बदलने शुरू हो गए थे. कुछ दिनों में ही उसका रहन-सहन बदलने लगा था. धीरे-धीरे बाइक खरीदी, फिर कई चार पहिया वाहन भी उसके दरवाजे पर खड़े होने लगे. पुलिस ने शनिवार को हुई छापेमारी सुहैल के भाई को भी हिरासत में लिया था. भाई पर भी साइबर अपराध में शामिल होने का संदेह है. लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुहैल ने मुहल्ले में युवकों का एक पूरा गिरोह खड़ा कर लिया है. ठीक से छानबीन हुई, तो कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
[wpse_comments_template]