Search

धनबाद :  मैट्रिक परीक्षा में बलियापुर प्रखंड टॉपर बनी सुहानी, परिवार का सफर हुआ सुहाना

Sindri : सिंदरी (Sindri ) 2022 की मैट्रिक परीक्षा में बलियापुर प्रखंड के राजकीय बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसबनिया की छात्रा सुहानी कुमारी सर्वाधिक 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बलियापुर प्रखंड टॉपर बनी है. उसने कुल 476 अंक प्राप्त किये हैं सुहानी परसबनिया गांव के किसान सपन कुमार रवानी की इकलौती पुत्री है. वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. इसी विद्यालय की किरण कुमारी महतो ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में दूसरा स्थान हासिल किया है. उसने कुल 473 अंक प्राप्त किये.

  कस्तूरबा की पायल कुमारी को तीसरा स्थान

इधर बलियापुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पायल कुमारी ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में तीसरा स्थान पाया है. उसने कुल 469 अंक प्राप्त किये हैं सुहानी कुमारी के प्रखंड टॉपर बनने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिन्हा समेत अन्य शिक्षकों ने उसे बधाई दी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-farmers-daughter-became-the-senior-scientific-officer-in-the-state-forensic-laboratory/">धनबाद

: किसान की बेटी बनी स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेट्री में वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp