पहली यूनिट के व्यवस्थित होते ही दूसरी भी होगी स्थापित
Sindri: हर्ल सिंदरी खाद कारखाना में सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का उत्पादन शीघ्र ही शुरू हो जाएगा. केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा ने शनिवार 26 अगस्त को ऐसी घोषणा करते हुए कहा कि कारखाने के पूरी तरह व्यवस्थित होने के बाद दूसरी यूनिट भी स्थापित कर दी जाएगी. केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव ने हर्ल कारखाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से प्रशासनिक मामलों की विशेष जानकारी भी ली. हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी.
सचिव ने की कारखाना की पूरी टीम की प्रशंसा
इसके पहले केन्द्रीय उर्वरक सचिव शुक्रवार की देर शाम यहां पहुंचे. उन्होंने हर्ल के बी 2 गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया और सुबह तय समय 9 बजे खाद कारखाने का दौरा किया, जहां उन्होंने तीन घंटे बिताये. उन्होंने हर्ल चेयरमैन देबाशीष नंदा, एमडी शिब प्रसाद मोहंती व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि प्लांट सही दिशा में उत्पादन के साथ चल रहा है. कारखाना की पूरी टीम साथ मिलकर काम कर रही है.
खाली भूमि का इस्तेमाल अन्य प्रोजेक्ट में करेगी सरकार
प्रधानमंत्री ने विगत 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर से यूरिया गोल्ड को लान्च किया था. उसके इस्तेमाल से किसानों को एक बड़ा फायदा यह होगा कि कम उर्वरक में फसल का उत्पादन ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि एफसीआइएल सिंदरी की खाली पड़े भूमि का इस्तेमाल केन्द्र सरकार अन्य प्रोजेक्ट में करेगी. हर्ल के पूरी तरह व्यवस्थित होने के बाद दूसरी यूनिट की भी स्थापना की जाएगी. किसी भी तरह की परेशानी से कारखाना को बचाने के लिए राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से भी राय विमर्श किया गया है.
एफसीआइएल मुद्दे पर आदेश का पालन होगा : उपायुक्त
केन्द्रीय रसायन उर्वरक सचिव से मुलाकात के बाद पहली बार सिंदरी आए धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि केन्द्रीय उर्वरक सचिव को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया है. जिला प्रशासन कारखाना को चलाने के लिए सहयोग कर रहा है. एफसीआइएल सिंदरी में अतिक्रमण के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि मामले से केन्द्रीय उर्वरक सचिव को अवगत करा दिया गया है. केन्द्रीय कार्यालय के विभागीय विचार विमर्श के बाद आदेश का पालन जिला प्रशासन करेगा. सचिव को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने सिंदरी की समस्याओं पर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ये थे मौजूद
इस मौके पर हर्ल चेयरमैन देबाशीष नंदा, प्रबंध निदेशक एस पी मोहंती, सिनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय, एच आर मैनेजर संत सिंह, एच आर विक्रांत कुमार, आकाश कुमार, धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलाकांत गुप्ता, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार सहित हर्ल व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Reply