Search

धनबाद: जीएसटी चोरी मामले में सप्लायर को लगा 32 लाख का जुर्माना

Baghmara : बाघमारा (Baghmara) बाघमारा, तोपचांची और धनबाद के सरकारी स्कूलों में स्कूल ड्रेस,  स्कूल किट आदि की सप्लाई करने वाले दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ लाखों का जुर्माना लगाया गया है. जानकारी मिली है कि दोनों प्रतिष्ठान के संचालक एक ही परिवार से हैं, जो दो अलग अलग जीएसटी नम्बरों से कारोबार कर रहे थे.  कतरास अंचल राज्य कर अधिकारी नजमुल लेल,ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता अरविन्द सिन्हा ने प्रतिष्ठानों के विरुद्ध जीएसटी चोरी की लिखित शिकायत की थी, जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है. एक प्रतिष्ठान पर इकत्तीस लाख अट्ठारह हजार नौ सौ छप्पन (31,18,956) रुपये एवं दूसरे प्रतिष्ठान पर एक लाख अड़तालीस हजार नौ सौ अट्ठासी (1,48, 988) रुपये का जुर्माना तय किया गया है. जानकारी हो कि अरविन्द सिन्हा पिछले वर्ष कतरास के लकड़का स्थित एक सरकारी स्कूल की योजना में दो लाख इकसठ हजार का घोटाला उजागर कर चर्चा में आये थे. उस मामले में प्रधानाध्यापक सहित पूरे स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई हुई थी. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-youth-dies-after-being-hit-by-a-train-in-gaurkhunti-of-adra-division/">धनबाद:

आद्रा डिवीजन के गौरखुंटी में ट्रेन की चपेट में आ कर युवक की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp