DHANBAD .झरिया विधानसभा क्षेत्र के शिमला बहाल बस्ती में 24 दिसंबर को कांग्रेस से नाराज 50 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने पार्टी की पट्टी और माला देकर भाजपा में शामिल करते हुए जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. भाजपा नेत्री ने कहा कि 24 दिसंबर को कांग्रेस से नाराज 50 कार्यकर्ताओं ने भाजपा और मेंशन परिवार पर भरोसा जताते हुए पार्टी का दामन थामा है . उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल से जनता परेशान है. हर मोड़ पर यह सरकार फेल है. जनता पूरी तरह टूट चुकी है. इसी कारण आज 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है. युवा बेरोजगार संघर्ष संगठन के मोहम्मद जमील अंसारी कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि 3 वर्षो से उसके संगठन काँग्रेस का झंडा ढोने का काम कर रहे थे. चुनाव में भी कड़ी मेहनत की थी. कारण यह था कि घर के समीप शिमला बहाल में ऑउट सोर्सिंग चल रही थी, सोच रहे थे कि जीत के बाद कांग्रेस के विधायक शिमला बहाल में चल रहे ऑउट सोर्सिंग में रोजगार देंगे. पर रोजगार तो नही मिला, केस ओर जेल जरूर मिली.अब सभी लोग भाजपा को मजबूत बनाने के लिए भाजपा नेत्री रागिनी सिंह की मदद करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/change-in-route-of-many-trains-originating-from-dhanbad/">धनबाद
से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव [wpse_comments_template]
धनबाद : कांग्रेस से नाराज समर्थकों ने थामा भाजपा का दामन

Leave a Comment