Dhanbad : धनबाद के धनसार में कोयला कारोबारी बुधन मंडल की हत्या मामले में शनिवार को दोनों मुख्य अभियुक्तों प्रमोद सिंह व विनित तिवारी ने धनबाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. धनसार थाना में इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पूर्व पार्षद मनोरंजन सिंह ने कहा कि आरोपियों को बेवजह फंसाया गया है और न्यायालय का सम्मान करते हुए दोनों अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है. न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है.
ज्ञात हो कि धनसार थाना क्षेत्र में अवैध कोयला के धंधे में सितंबर 2024 में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. गोली भी चली थी. वारदात में गोली लगने से घायल बुधन मंडल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : DDC की बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के 143 प्रस्तावों को स्वीकृति