Search

धनबाद-आसपास : हाईटेंशन बिजली तार टूटा, बाघमारा के 25 गांव अंधेरे में समेत 2 खबरें

Baghmara : रविवार को आंधी-पानी में हाईटेंशन बिजली तार टूट कर गिर गया. डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल से गणेशपुर सबस्टेशन तक हाईटेंशन लाइन (33 हजार वोल्ट) पर पेड़ गिरने से तार टूट गया था. इसके कारण बाघमारा क्षेत्र 25 गांवों की बिजली गुल हो गई. पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई. बिजली गुल रहने से बीसीसीएल ब्लॉक दो एबीओसीपी में उत्पादन प्रभावित हो गया है. इलेक्ट्रिक शॉवेल, ड्रील व ड्रेग लाइन मशीन का परिचालन बंद हो गया. बायोमीट्रिक मशीन बंद रहने से मजदूरों की हाजिरी भी नहीं बन पा रही थी. हो हल्ला करने पर प्रबंधन के आदेश पर मजदूरों की मैनुअल हाजिरी बनायी गयी. पीओ केके सिंह ने कहा कि बिजली के कारण मशीनों का परिचालन बंद होने से उत्पादन प्रभावित है.

बिजली नहीं रहने से गुस्साए लोगों ने सिंदरी-बलियापुर रोड 4 घंटे जाम रखा

Baliyapur : मुकुंदा सब स्टेशन अंतर्गत घड़बड़ फीडर में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को हवाईपट्टी के पास सिंदरी-बलियापुर रोड चार घंटे जाम कर दिया. बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, मुकुंदा सब स्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. घड़बड़ व प्रधानखंता फीडर में एक माह के अंदर नया ब्रेकर लगा कर समस्या का निदान का आश्वासन दिया. साथ ही, जर्जर तार व पोल बदलने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. वार्ता में मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पूर्व मुखिया संजीत गोराईं, रोहित कुमार महतो, चिरंजीत राय, तापस बनर्जी, पिंटू पाराशर, राजीव मोदी, पवित्र पाठक, बमकेश गोराईं, संदीप गोराईं, विशाल, मुकेश आदि शामिल थे. इस दौरान सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक रोड जाम रहा. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. ज्ञात हो कि घड़बड़ व प्रधानखंता फीडर में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित थी. इससे भीषण गर्मी में लोग परेशान थे. यह भी पढ़ें : टेंडर">https://lagatar.in/tender-commission-scam-case-ed-interrogated-ias-manish-ranjan-for-11-hours/">टेंडर

कमीशन घोटाला केस : IAS  मनीष रंजन से ईडी ने 11 घंटे की पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp