Search

धनबाद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गोविंदपुर में स्वच्छ नेवरहुड कार्यक्रम का आयोजन

Dhanbad : स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गोविंदपुर में 2 अगस्त को स्वच्छ नेवरहुड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी भागीदारी निभाई. बैंक के आरएसएम मनीष कुमार, ब्रांच मैनेजर वसीम अहमद और विक्रम प्रताप सिंह ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति लोगों से जिम्मेवार और जवाबदेह होने का आग्रह किया. पौधे लगाकर निभाएं बड़ी भागीदारी संस्थान के प्राचार्य डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि पर्यावरण पर ही मानव जीवन आधारित है. इसलिए पर्यावरण के संतुलन को कायम रखना मानव जीवन और मानवता के लिए भी ज़रूरी है. पौधे लगाकर और उसकी रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण संरक्षण की दिशा में हम बड़ी भागीदारी निभा सकते हैं. कार्यक्रम में प्रशिक्षण सत्र 2018-20 और 2019-21 की सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने हिस्सा लिया. मंच संचालन रानी कुमारी ने किया. अतिथियों का स्वागत अर्चना एक्का और प्रीति कुमारी ने किया. अंजलि और अनिता कुमारी ने वॉल पेंटिंग और चित्रकारी से पर्यावरण संरक्षण की तरफ़ लोगों का ध्यान खींचा. स्कूल में मनाए गए हरियाली सप्ताह में मेहंदी, साज सज्जा, श्रावण क्वीन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें ओवरऑल चैंपियन लक्ष्मी चंद्रवंशी को चुना गया. इस अवसर पर आशीष मंडल, दिनेश मंडल, राजेश्वर रॉय, ओम प्रियदर्शी गुप्ता, ओमप्रकाश, सुधीर राय, सुनीता कुमारी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-the-assembly-session-the-working-period-of-head-clerks-and-clerks-increased/">यह

भी पढ़ें : धनबाद: विधानसभा सत्र के कारण हेड क्लर्क और लिपिकों की कार्य अवधि बढ़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp