Search

धनबाद : स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का पाथरडीह स्टेशन में हो ठहराव- पूर्व पार्षद

Dhanbad : पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने धनबाद डि‍वीजन के डीआरएम आशीष बंसल से धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव पाथरडीह स्टेशन पर करने की मांग की है. इस मुद्दे पर पूर्व पार्षद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 27 मई को डिवीजन के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश सिंह से मिलकर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा. अनूप साव ने सीनियर डीसीएम से कहा कि लॉकडाउन के बाद ट्रेन फि‍र शुरू होने से झरियावासी काफी उत्साहित थे. लेकिन जैसे ही पता चला कि पाथरडीह में ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया है, सभी मायूस हैं. क्योंकि उक्त ट्रेन को धनबाद से पकड़ने के लिए आने में लोगों को 3 घंटा का समय नष्ट करना होगा. उन्होंने याद दिलाई कि डीसीएम ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांग को हाजीपुर जोन भेज कर स्वीकृति ले ली जाएगी. इसके बाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव पाथरडीह में होने लगेग. ज्ञापन की कॉपी धनबाद के डीसी संदीप कुमार व सांसद पशुपतिनाथ सिंह को भी सौंपी गई है. प्रतिनिधिमंडल में नरेश साव, प्रशांत ठाकुर, बिहारी वर्मन, विनोद साव आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319040&action=edit">धनबाद

: दबाव में अशोक अनशन तोड़ने पर सहमत, समझौता पत्र पर दस्‍तखत के समय भाग गई महिला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp