Search

धनबाद : अपर्णा पब्लिक स्कूल में ताईक्वांडो समर कैंप शुरू

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) अपर्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय  ताइक्वांडो समर कैंप सोमवार 2 मई को शुरू हो गया. झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार की पहल पर कैंप में विद्यार्थियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार को ताइक्वांडो के प्रतिभागियों ने शिक्षिका आरती सिंह के निर्देशन में उम्दा प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि डॉक्टर केसी श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति उत्साह का भाव जागृत होता है. कैंप में मैनेजमेंट सदस्य के के सिंह, के के एस सिन्हा, स्कूल के प्राचार्य अनुपम आलोक और अन्य शिक्षक मौजूद थे. मैनेजमेंट सदस्य के के सिंह ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य बच्चों के मन में समाज कल्याण की भावना के साथ जिम्मेदारी का एहसास कराना भी है. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल का उद्देश्य  सिर्फ परीक्षा में अच्छे अंक दिलाना ही नहीं, देश को एक अच्छा नागरिक एवं खिलाड़ी भी देना है. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष टी के लाहिरी ने अपर्णा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनुपम आलोक एवं सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-now-chirkunda-businessman-threatened-with-murder-pleaded-for-security/">धनबाद:

अब चिरकुंडा के व्यवसायी को हत्या की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp