Search

धनबाद : रामनवमी जुलूस तय रूट से ही निकालें, नहीं बजेगा डीजे- एसएसपी

पुलिस-प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च Dhanbad : रामनवमी को लेकर धनबाद जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार की शाम जिले के विभिन्न क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च समाहरणालय से निकलकर सिटी सेंटर, बेकारबांध, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक, बिरसा मुंडा चौक, बैंक मोड़, जेपी चौक, धनसार, बस्ताकोला, एना, कतरास मोड़ झरिया, इंदिरा चौक, हनुमान गढ़ी, भागा, फुसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, कालुबथान, पंचेत, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी, मुगमा, मैथन, निरसा बाजार, गोविंदपुर, सरायढेला स्टील गेट, हीरापुर का भ्रमण किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि जिले में चिह्नित 90 संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है. रामनवमी जुलूस की ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. एसएसपी ने सभी अखाड़ा समितियों को तय मार्ग से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. मार्ग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं करने की हिदायत भी दी. जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने व आपत्तिजनक नारेबाजी नहीं लगाने की भी चेतावनी दी. कहा कि व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया कि रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में दो हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार : डीडीसी

डीडीसी सादात अनवर ने लोगों से त्योहार सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. कहा कि असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर है. यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में एसएसपी एचपी जनार्दनन, डीडीसी सादात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीओ राजेश कुमार, सभी सीओ, डीएसपी सीसीआर अमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : जेल">https://lagatar.in/jail-ig-inspected-dhanbad-jail-raised-questions-on-security/">जेल

IG ने धनबाद कारा का किया निरीक्षण, सुरक्षा पर उठाए सवाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp