Search

धनबाद: दूसरे की बाइक को अपना समझ लेकर चलता बना

Mahuda : महुदा थाना अंतर्गत महुदा मोड़ से चोरी हुई बाइक का मामला सुलझा लिया गया है. भूल से पिपराटांड़ गांव का एक युवक महुदा मोड़ चौक पर खड़ी बाइक को अपनी समझ बैठा और लेकर चला गया. वह बाइक लक्ष्मण महतो की थी. महुदा थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने बताया कि उसी के गांव का युवक गलती से अपनी बाइक समझ कर ले गया था. दोनों ने एक दूसरे से अपनी बाइक आज बुधवार 5 जनवरी को अदला बदली कर ली है. बता दें कि विगत दिन संध्या समय पिपराटांड़ बस्ती निवासी लक्ष्मण महतो की महुदा मोड़ पर खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी हो जाने की सूचना महुदा पुलिस को मौखिक रूप से दी गई थी. बाइक के मालिक ने पुलिस को बताया था कि सब्जी खरीदने के लिए हीरो होन्डा मोटरसाइकिल नंबर  JH10AC 2224 से महुदा मोड़ गया था. सब्जी खरीद कर आया तो मोटरसाइकिल गायब थी. वहीं दूसरा युवक भी मोटरसाइकिल ले कर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत महुदा थाना प्रभारी से की. थाना पहुंचने पर युवक को बुलाया गया और दोनों की बाइक एक दूसरे को सौंपी गई. दोनों युवकों ने बाइक जल्द मिल जाने पर चैन की सांस ली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp