श्रद्धांजलि सभा में जुटे दर्जनों कार्यकर्ता, पुराने दिनों को किया याद
Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ स्थित मासस कार्यालय मे बुधवार 26 जुलाई को मासस एग्यारकुण्ड प्रखंड के पूर्व सचिव कॉमरेड तापस नाग की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मासस के एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य बादल चंद्र बाउरी ने कहा कि तापस नाग मासस के कई बड़े आंदोलन में सहभागी रहे. इतनी कम उम्र में उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था. संगठन को आज भी उनकी कमी खलती है.
मौके पर रोशन मिश्रा, शंकर सिंह, राजू राय, दिनेश हाड़ी, कृष्णा यादव, धर्मेन्द्र साव, टन चौधरी, जितेंद्र राम, रामानंद राजभर, अर्जुन बाउरी, राजेश बाउरी, अरूण बाउरी, मुकेश बाउरी, राजेन्द्र यादव, मिलन लाल, नवीन, खोखन रविदास, अंजू चटर्जी, मेनका मंडल, जानू बाउरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सविमं सिंदरी के पूर्व शिक्षक का निधन, हुई शोकसभा