Dhanbad : राष्ट्रीय जनता दल की धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-temporary-workers-of-health-department-will-not-get-salary-for-5-months-durga-puja-will-remain-dull/">(Dhanbad)
जिला व महानगर इकाई का चुनाव 9 सितंबर का हुआ. तारकेश्वर यादव लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष, जबकि मुमताज कुरेशी महानगर अध्यक्ष चुने गए. चुनाव धैया स्थित एक होटल में हुआ. दोनों पदों के लिए दो-दो लोगों ने नामांकन किया था. अंतत: बाजी तारकेश्वर यादव व मुमताज के हाथ लगी. तारकेश्वर यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला प्रभारी ने उन्हें जो दायित्व दिया है, उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. संगठन की मजबूती और नए लोगों को जोड़ना उनकी प्राथमिकता हागी. चुनाव पर्यवेक्षक घनश्याम चौधरी ने कहा कि दोनों पदों पर चुनाव पार्टी के नियमों के तहत संपन्न कराया गया. उन्हांने सभी कार्यकर्ताओं का इसके लिए धन्यवाद दिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-water-sahiyas-demonstrated-on-demand-of-arrears-honorarium/">
धनबाद : बकाये मानदेय की मांग पर जल सहियाओं ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]
धनबाद : जिला राजद के दोबारा अध्यक्ष बने तारकेश्वर, महानगर की कमान मुमताज को











































































Leave a Comment