Search

धनबाद : बकाया भुगतान और न्यूनतम मजदूरी के लिए बंद किया टासरा प्रोजेक्ट का काम

सेल चासनाला प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने की जमकर नारेबाजी Sindri : सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में कोयला खनन कर रही एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने शनिवार एक जुलाई को बकाया मजदूरी के भुगतान और न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर काम बंद कर दिया. मजदूरों ने सेल चासनाला प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मजदूरों ने बताया कि पिछले माह 21 जून को सेल चासनाला कार्यालय में झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा व गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनी थी. इसके तहत बकाया और न्यूमतम मजदूरी का भुगतान 30 जून तक कर दिया जाना था. परंतु आउटसोर्सिंग कंपनी मजदूरी का भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है. सेल चासनाला प्रबंधन मजदूरी भुगतान कराने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी पर दबाब नहीं बना रहा है. इसके चलते आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी कर रही है. आउटसोर्सिंग कंपनी मजदूरों से कम मजदूरी पर काम करवा रही है. मजदूरों ने कहा कि यदि बकाया वेतन व न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो प्रोजेक्ट का काम पूरी तरह ठप रखा जाएगा. मौके पर प्रदीप सिंह, गौतम मंडल, राजू सिंह, संजय मंडल, संदीप कुमार, रोहित धीवर, माणिक मंडल, सहदेव मंडल, सुबोध सिंह, सूरज सिंह, उत्तम महतो, नीतू धीवर, राकेश मंडल, दीपू होरो, जगरनाथ धीवर, दीपक महतो, जगदीश महतो, संजीव मंडल, रंजीत मंडल, देवाशीष मंडल, अशोक मंडल, लक्ष्मण मंडल, राजू बाउरी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-wants-to-loot-public-money-by-bringing-ipo-of-lic-rakesh-kumar/">धनबाद

: एलआईसी का आईपीओ लाकर जनता के पैसे को लूटना चाहती है सरकार: राकेश कुमार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp