Dhanbad : अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग को लेकर आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन पर कुर्मी समाज के धरना-प्रदर्शन के कारण 21 सितंबर को इस रूट पर ट्रेन सेवा प्रभावित है. इसके चलते धनबाद (Dhanbad) होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. झाड़ग्राम-धनबाद मेमू सवारी गाड़ी (ट्रेन नंबर 18019), धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 13301 व 13302) तथा चक्रधरपुर-गोमो एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18116) बुधवार को रद्द कर दी गई. जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12820) गोमो-भोजुडीह-आद्रा होकर, जबकि पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12801) मिदनापुर-आद्रा-गोमो होकर चलेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोकाकुल हुए कोयलांचल के कलाकार
[wpse_comments_template]