आईआईटी-आईएसएम में मॉडलिंग व सिमुलेशन पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू
Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम में गणित व कंप्यूटिंग विभाग की ओर से आयोजित मॉडलिंग, विश्लेषण व सिमुलेशन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार को गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में शुरू हुआ. सेमिनार में देश के नामी तकनीकी व शैक्षणिक संस्थानों के करीब 150 वैज्ञानिक, संकाय सदस्य और रिसर्च स्कॉलर भाग ले रहे हैं. सेमिनार का उद्घाटन जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति प्रो. एसके तोमर व आईआईटी-आईएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. प्रो. एसके तोमर ने गणित शिक्षण और शिक्षा को लोकप्रिय बनाने में संकाय सदस्यों और अनुसंधान विद्वानों की भूमिका पर प्रकाश डाला. कहा कि विद्यार्थियों को अधिक पढ़ाने की बजाय कम लेकिन गंभीरता से पढ़ाना अधिक महत्वपूर्ण है. बहुत अधिक पढ़ाते समय शिक्षक कुछ ऐसे विषयों में फंस जाते हैं जो प्रासंगिक नहीं होते हैं, इसलिए अधिक क्षेत्रों को कवर करने की बजाय सीमित विषयों को अधिक दक्षता और स्पष्टता के साथ पढ़ाना जरूरी है. उन्होंने शोधार्थियों को विषय की गहन जानकारी प्राप्त किए बिना एक के बाद एक शोधपत्र प्रकाशित करने वाली प्रकाशन मशीन न बनने की सलाह दी. निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि विषय बहुत ही प्रासंगिक है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में हम भी परियोजना के औपचारिक लॉन्च से पहले बहुत सारे सिमुलेशन करते हैं. उन्होंने चद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग का उदाहरण दिया, जिसमें अंतरिक्ष में औपचारिक लॉन्च से पहले पांच-छह साल का सिमुलेशन किया गया था. सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए गणित और कंप्यूटिंग विभागाध्यक्ष प्रो. आरके उपाध्याय ने मॉडलिंग, विश्लेषण व सिमुलेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रो. एसए साहू सेमिनार में विभिन्न संस्थानों की भागीदारी का विवरण दिया. तीन दिनों तक चलने वाले सेमिनार में आईआईटी-आईएसएम, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रोपड़, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मंडी सहित देश भर के शीर्ष तकनीकी संस्थानों के 16 प्रतिष्ठित वक्ता प्रकाश तरंग प्रसार के सिद्धांत ग्रेडेड इंडेक्स क्लैडेड ऑप्टिकल फाइबर, सैंडविच संरचना में ध्रुवीकृत कतरनी तरंगों की गतिशीलता, सटीक कृषि के लिए एआई का उपयोग सहित अन्य प्रासंगिक मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे. अंत में आयोजन सचिव प्रो. एके वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-celebrates-hemant-sorens-release-from-jail/">धनबाद: हेमंत सोरेन के जेल से छूटने पर झामुमो ने मनाया जश्न [wpse_comments_template]
Leave a Comment