Dhanbad : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया. मृतक की पहचान कुसुम विहार निवासी राहुल कुमार मिश्रा (35 वर्ष) के रूप में हुई. राहुल कुमार मिश्रा जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक थे. उनका शव स्कूल से करीब सौ मीटर की दूरी पर पानी की टंकी के पास पाया गया. घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. राहुल कुमार मिश्रा मंगलवार रात को घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी खोजबीन शुंरू कर दी. बुधवार की सुबह पानी की टंकी के पास उनका शव पड़े होने की सूचना मिली.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राहुल की मौत कैसे हुई. हत्या, या आत्महत्या इस बिंदु पर भी जांच चल रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
थाना के मुंशी की भूमिका संदिग्ध : गणेश पांडे
इस बीच मृतक के रिश्तेदार (रिश्ते में भाई) गणेश पांडे ने बताया कि राहुल की मौत की सूचना पर सुबह में वह कसियाटांड़ पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मंगलवार की शाम से ही घायल अवस्था में उक्त स्थल पर पड़ा हुआ था. इसकी सूचना उनलोगों ने बरवाअड्डा थाना के मुंशी भरत मंडल को 3-4 बार दी थी, लेकिन मुंशी ने मामले की सूचना न तो थाने के वरीय अधिकारियों को दी, न ही खुद घटनास्थल पर पहुंचा. गणेश पांडे ने आरोप लगाया कि मुंशी की लापरवाही से राहुल की मौत हुई है. इस मामले में मुंशी की भूमिका संदिग्ध है. यदि वह समय पर परिजनों को घटना कीसूचना दिया होता, तो राहुल की जान बच सकती थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद-बोकारो सीमा पर पुलिस ने कार से बरामद किये 71. 97 लाख नकद
Leave a Reply