नियुक्ति दिव्यांग कोटा से पर हैं ठीक-ठाक
प्राथमिक विद्यालय अमरपुर गोविंदपुर विद्यालय में 3 शिक्षक पदस्थापित हैं. निरीक्षण में उनमें से एक अरविंद कुमार शर्मा अनुपस्थित पाए गए. इनके संबंध में शिकायत की गई है कि वह प्रायः उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से अनुपस्थित हो जाते हैं. इनकी नियुक्ति दिव्यांग कोटा से हुई है, वे परंतु दिव्यांग नहीं हैं. सेठ सुखीराम बालिका विद्यालय, गोविंदपुर में शिक्षक पढाने की जगह बात करते पाए गए. आदर्श मध्य विद्यालय गोविंदपुर के निरीक्षण में सब ठीक पाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवली, गोविंदपुर में भी सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फैजाबाद का शैक्षणिक वातावरण संतोषजनक पाया गया.शिवलीबाड़ी में कामकाज संतोषप्रद नहीं
मध्य विद्यालय निरसा में 4 शिक्षकों में से 3 उपस्थित पाए गए एवं एक शिक्षक हार्ले मुखर्जी हाजिरी बना कर गायब थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुगमा स्टूडेंट्स की उपस्थिति कम थी. मध्य विद्यालय पोटारी, कुमारधुबी में पदस्थापित शिक्षकों में से एक शिक्षक अरुण कुमार सिंह चुनाव कार्य दिखाकर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए. श्री सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. मध्य विद्यालय शिवलीबाड़ी में कामकाज संतोषप्रद नहीं पाया गया. वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय, निरसा में पदस्थापित शिक्षकों में से 2 शिक्षक राम शंकर तिवारी एवं चुन्नूलाल किस्कू निर्वाचन कार्य का बहना बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए. इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगी गई है. 520 में 193 छात्र उपस्थित पाए गए. इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. यह भी पढ़ें : शीशे">https://lagatar.in/those-who-live-in-glass-houses-are-pelting-stones-at-each-others-houses-saryu-rai/">शीशेके घर में रहने वाले ही एक- दूसरे के घरों में मार रहे पत्थर- सरयू राय [wpse_comments_template]

Leave a Comment