Search

धनबाद:  संबद्ध कॉलेजों में छह माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, भुखमरी के हालात

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  धनबाद जिले के बीएसएस महिला कॉलेज के शिक्षक डीके झा ने मुख्यमंत्री को पोस्ट के माध्यम से ज्ञापन भेजकर वेतन के अभाव में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की आर्थिक हालत से अवगत कराया है. ये शिक्षक और कर्मी वेतन के बगैर भुखमरी झेल रहे हैं. . ज्ञापन में कहा गया है कि किसी संबद्ध कॉलेज में 5 महीने तो किसी में 6 से 7 महीने का वेतन बकाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी थी, तब जिला प्रशासन ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों के दस्तावेज की जांच कर एचआरडी में भेजा था. उसी समय शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया था. लेकिन ढाई साल बाद भी स्थिति जस की तस है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का बेसिक वेतन 8000 रुपये पर कैबिनेट की मुहर लगवा दें, ताकि वे लोग भी सम्मानजनक स्थिति में जीवन व्यतीत कर सकें. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-dead-body-of-an-elderly-person-was-found-in-a-closed-house-used-to-make-a-living-by-worshiping/">धनबाद:

बंद घर में मिला बुजुर्ग का शव, पूजा-पाठ कराकर करते थे गुजर-बसर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp