Dhanbad : गुरुनानक कॉलेज के बैंक मोड़ परिसर में बीसीए विभाग द्वारा शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर विचार-विमर्श किया. कॉलेज की महिला विंग की प्रो-इंचार्ज डॉ रंजना दास, को-ऑर्डिनेटर प्रो पुष्पा तिवारी और विभाग से प्रो. उदय सिन्हा ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. विभाग की लाइब्रेरी एवं अन्य गतिविधि को विस्तार से बताया गया. कहा गया कि विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. कार्यक्रम को प्रो कल्याण पॉल, प्रो मनीषा सिंह, प्रो सोनी, प्रो संतोष कुमार एवं प्रो कौशिक ने संबोधित किया. कार्यक्रम में 47 अभिभावकों ने हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-union-will-agitate-against-corruption-in-ecl-mugma-area-jaleshwar/">धनबाद
: ईसीएल मुगमा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी यूनियन- जलेश्वर [wpse_comments_template]
धनबाद : बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों ने दिए सुझाव

Leave a Comment