Search

धनबाद : हैकेथॉन में 62 विभागों व संस्थानों के 476 समस्या का हल ढूंढेंगे टेक्नोक्रेट्स

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2022 हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 25 और 26 अगस्त को आईआईटी आइएसएम धनबाद सहित देश भर में बनाए गए 75 नोडल सेंटर में किया जा रहा है. उद्घाटन 25 अगस्त को रात के नौ बजे होगा,जिसमें आईआईटी-आइएसएम सहित देश के अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों के ग्रैंड फिनाले में पहुंची 2033 विजेता टीम के लगभग 15000 टेक्नोक्रेट्स भाग लेंगे. विद्यार्थियों की टीम देश-भर के 62 सरकारी विभागों, मंत्रालयों, सार्वजानिक उपक्रमों और निजो संगठनों द्वारा दी गई 476 प्रकार की समस्याओं का हल ढूंढेंगी. यह जानकारी आईआईटी-आइएसएम में 23 अगस्त को प्रेस वार्ता में उपनिदेशक सह ऑर्गनाइजिंग चैयरमैन प्रो धीरज कुमार ने दी. ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को संबोधित करते हैं. इस वर्ष भी 25 अगस्त की शाम को वह विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे.

  नोडल सेंटर में भाग लेंगे 113 छात्र-छात्राएं

आईआईटी-आइएसएम में बनाए गए नोडल सेंटर में 19 टीम भाग लेंगी, जिनमें 113 नवोदित तकनीकी विशेषज्ञ भी होंगे. प्रत्येक टीम में 6 सदस्य होंगे. टीम में कम-से-कम एक छात्रा का होना अनिवार्य है. अब तक के रजिस्ट्रेशन के अनुसार टीम में 23 मेंटोर, 69 छात्र और 44 छात्राएं शामिल हैं. यहां के टीम हैकेथॉन के सॉफ्टवेयर एडिशन पर काम करेगी. बता दें कि आईआईटी-आइएसएम की टीम चंडीगढ़ में बनाए गए नोडल सेंटर में भाग लेंगी.

  विजेता टीम जो मिलेंगे एक लाख रुपये

प्रो धीरज कुमार ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन में टीमों को दिए गए 476 प्रकार की समस्याओं में प्रत्येक समस्या की विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. एक समस्या के एक से ज्यादा विजेता भी हो सकते हैं. इनमें से तीन कैटिगरी प्राइज के रूप में एक लाख, 75000 और 50000 रुपया की राशि भी विजेता टीम को प्रदान की जाएगी.

 श्रम और रोजगार मंत्रालय की समस्याओं का हल ढूढेंगे

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के एसपीओसी प्रो अजीत कुमार ने बताया कि आईआईटी-आइएसएम के नोडल केंद्र में आयोजित हैकेथॉन में घटना के केवल सॉफ्टवेयर भाग पर विचार मंथन होगा. यहां छात्र कोडिंग का उपयोग कर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुद्दे, शिकायत निवारण, मशीनरी में मजदूरों के दावों और जरूरतों के लिए मार्गदर्शन प्रणाली, रोजगार ट्रैकिंग और ट्रेसबिलिटी सिस्टम-संगठित क्षेत्र, रोजगार ट्रैकिंग और पता लगाने की क्षमता प्रणाली-प्रवासी मजदूर, बचाए गए बाल मजदूर जैसी समस्याओं के समाधान ढूंढेंगे.

   26 अगस्त की रात को होगा समापन

25 अगस्त को सुबह 8 बजे हैकेथॉन शुरू होगा. मुख्य कार्यक्रम रात के 9.33 बजे से शुरू होगा. 36 घंटे आयोजन स्थल पर बिताने के बाद परिणाम 26 अगस्त को रात 8.20 बजे घोषित किए जाएंगे. हैकेथॉन के आयोजन स्थल पर ही टीम के लिए भोजन, रिफ्रेशमेंट, विश्राम व इंडोर स्पोर्ट्स की व्यवस्था की गई है. प्रेस वार्ता में निदेशक प्रो राजीव शेखर, प्रो पंकज मिश्रा, प्रो सौम्या, सिंह, प्रो बीएस राव एवं जिमखाना क्लब के अध्यक्ष मौजूद थे. यह भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/cash-scandal-congress-disciplinary-committee-approved-the-suspension-of-the-three-mlas/">

कैश कांड : कांग्रेस अनुशासन समिति ने तीनों विधायकों के निलंबन पर लगाई मुहर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp