Baghmara : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302927&action=edit">
(Dhanbad) जिले के बाघमारा इलाके में बीसीसीएल की बंद पड़ी कोयला खदान के गैस कुएं में 4 मई को एक किशोर गिर गया. यह घटना सोनारडीह ओपी अंतर्गत रेल साइडिंग के समीप घटी. स्थानीय लोगों के अनुसार किशोर का नाम गरीबा भुइयां है. वह जेयलगोरा बस्ती का रहने वाला है. सूचना मिलते ही बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम व सोनारडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. टीम बचाव कार्य में जुट गई है. बताया गया कि 17 वर्षीय गरीबा भुइयां बकरी चराने बंद खदान की ओर गया था. इसी दौरान वह गैस कुएं में गिर गया. लोगों की सूचना पर सोनारडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303083&action=edit">धनबाद
पर ग्रह का प्रभाव, आपराधिक गतिविधियां नहीं रुकेंगी : ज्योतिष [wpse_comments_template]
धनबाद : बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान के गैस कुएं में गिरा किशोर

Leave a Comment