Search

धनबाद : तापमान 42 डिग्री, तपती गर्मी से राहत के आसार नहीं

Dhanbad : तपती धूप और गर्मी के आगे मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगातार फेल हो रहा है. अप्रैल का आधा महीना खत्म हो चुका है. परंतु मौसम अपने गर्म तेवर के साथ बदलाव के मूड में नहीं दिख रहा है. रविवार 17 अप्रैल को भी गर्मी के मारे लोग बेहाल रहे. तेज धूप और हिट वेव ने हर किसी को परेशान किया. साप्ताहिक अवकाश के बावजूद दिन में बाजार और सड़कों पर चहल पहल कम रही. दोपहर में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा. लोग गर्मी से बचने के लिये पंखा, कूलर, ऐसी के पास दुबके रहे. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार धनबाद में दिन का तापमान 42 डिग्री तथा रात का तापमान 24 डिग्री रहा. धनबाद में अब दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी है. उमस भी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनन्द ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं. बादलों का झुकाव धीरे धीरे झारखंड की ओर होने लगा है. 18 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आंशिक बादल छाए रहेंगे. 19 से 23 अप्रैल तक पूर्वोत्तर और मध्य भाग में आंशिक बादल छाये रहेंगे.  गरज के साथ बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-local-people-are-asking-the-question-how-is-our-mla-indrajit-ji/">धनबाद

: स्थानीय लोग पूछ रहे सवाल-`कैसे हैं हमारे विधायक इन्द्रजीत जी`! [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp