Maithon : एमपीएल ओपी क्षेत्र के भालाइट गांव स्थित काली मंदिर के पुजारी दक्षिणेश्वर चक्रवर्ती (51) की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वह सुबह में शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान खेत में गिरे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गए. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पूरे गांव में मातम छा गया. पलारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विश्वरूप मंडल ने घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी. विभाग ने पुजारी के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को तत्काल 10 हजार रुपये का भुगतान किया. विभागीय अधिकारियों ने कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. एमपीएल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : इंडिया अलायंस की बैठक में सोनिया, राहुल, खड़गे, अखिलेश, स्टालिन शामिल, सरकार गठन की संभावना पर चर्चा!