Search

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मियों को 5 माह से वेतन नहीं, फीकी रहेगी दुर्गापूजा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-knife-hit-shopkeeper-in-kusum-vihar-gambhir-durgapur-refer/">(Dhanbad)

जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सैकड़ों अनुबंध व आउटसोर्स कर्मियों को 4-5 महीने से वेतन नहीं मिला है. वहीं, डीएमएफडी के तहत कार्यरत 148 कर्मियों का भी 5 माह का वेतन बकाया है. इस से उन्हें परिवार चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुर्गापूजा नजदीक है. यदि विभाग जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया, तो इनकी दुर्गापूजा फीकी रहेगी. झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सचिव संजुत कुमार सहाय ने सरकार से दुर्गापूजा से पहले भुगतान की मांग की है. कहा कि वेतन के अभाव में बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे. परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. इधर, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि बकाए के भुगतान की प्रक्रिया की चल रही है. बहुत जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.

  108 एंबुलेंस सेवा के 104 कर्मचारियों में मायूसी

जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के 27 वाहनों पर कुल 104 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनका अप्रैल से वेतन भुगतान बंद है.

400 आउटसोर्स कर्मियों को वेतन के लाले

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में अगस्त 2020 में करीब 400 आउटसोर्स कर्मियों को काम पर रखा गया था. इन्हें नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक का वेतन बकाया है. मार्च से इन सभी कर्मियों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है.

250 विलेज लेवल कर्मचरियों  को 5 महीने से मानदेय नहीं

कोविड टेस्टिंग, डाटा इंट्री में लगे 250 कर्मियों का 5 महीने से जबकि वैक्सीनेशन कर्मियों का 13 महीने से मानदेय बकाया है. पैसे के अभाव में इनके समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया.

एसएनएमएमसीएच के 103 कोविड कर्मियों नहीं हुआ भुगतान

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर काम कर रहे 103 कोविड कर्मियों का पांच माह का वेतन बकाया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ug-seats-remain-vacant-in-colleges-now-you-can-apply-till-september-18/">धनबाद

: कॉलेजों में यूजी की सीटें रह गईं खाली, अब 18 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp