रेसिडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन के साथ बैठक में दिए निर्देश
Dhanbad : बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ माइकेलराज एस ने बुधवार को धनबाद जिला समाहरणालय सभागार में रेसिडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन के साथ बैठक की. उन्होंने शहर के सभी रेसिडेंशियल अपार्टमेंटों में गार्ड, नौकर, किरायेदार, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया. साथ ही हर अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे और विजिटर रजिस्टर रखने और उसमें अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति का विवरण लिखने का निर्देश दिया. कहा कि किरायेदार को फ्लैट या मकान सौंपने से पहले उसके इतिहास को भी अच्छी तरह से जान लें. किसी का आचरण संदिग्ध लगने पर उस पर निगरानी रखें और शक सही साबित होने पर नजदीकी थाना को सूचित करें.
बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने, आपातकाल में मदद के लिए पुलिस के हेलोलाइन नंबर 112 पर डायल करने, साइबर अपराध की सूचना 1930 नंबर पर देने, नजदीकी थाना थाना का मोबाइल नंबर अपार्टमेंट में बोर्ड पर लिखने, फ्रॉड कॉल आने पर उसका स्क्रीनशॉट लेकर चक्षु वेबसाइट पर शिकायत करने की अपील की. उन्होंने अपार्टमेंट में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सूचना थाना को देने, अपार्टमेंट में आने वाले डिलेवरी पर्सन व अन्य लोगों का सत्यापन करने, हर सोसायटी में पुलिस का क्यूआर कोड व इमरजेंसी नंबर प्रदर्शित करने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा-निर्देश दिए.
सीएसआर फंड से लगेंगी ट्रफिक लाइट : एसएसपी
बैठक में मौजूद धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि शीघ्र जिले में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए सीएसआर फंड से चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. प्रमुख चौक चौराहों पर एआई कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा. उन्होंने हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, मकान, सोसायटी, गोदाम में भी अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे व अपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र लगाने तथा डायल 112, 1930 नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डीएन बंका, नौशाद आलम, शंकर कामती, धनबाद व सरायढेला थाना प्रभारी सहित एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3