Dhanbad : बीसीसीएल की चांदमारी कोलियरी में लुटेरों का आतंक चरम पर है. वे कोलियरी में धावा बोलकर लूट-पाट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. मना करने पर लुटेरे कर्मचारियों पर सबल से हमला कर घायल कर देते हैं. इससे परेशान कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर 30 जून को जमसं के बैनर तले कोलियरी में जोरदार प्रदर्शन किया. कोलियरी प्रबंधन व धनसार पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. अंत में बस्ताकोला कोलियरी के पीओ एके शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की. इधर, पीओ ने धनसार थाना पुलिस को आवेदन देकर क्षेत्र में नियमित गश्ती का आग्रह किया है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जमसं के शाखा अध्यक्ष दयाशंकर सिंह व रुद्रप्रताप सिंह ने कहा कि शाम ढलते ही नकाबपोश सबलमार लुटेरे कोलियरी में धावा बोलकर लोहे की सामग्री लूटकर फरार हो जाते हैं. तीन दिन पहले लुटेरों ने विरोध करने पर कोलियरी कर्मी सह जमसं कार्यकर्ता अर्जुन रजक व सिक्युरिटी गार्ड धर्मवीर सिंह पर लोहे के सबल से प्रहार कर दिया था. संयोग अच्छा था कि दोनों बाल-बाल बच गए. लगातार हो रही घटनाओं व हमले से कर्मी दहशत के साए में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. लुटेरे डोजर व अन्य कई वाहनों को गैस कटर से काटकर लोहे की सामग्री व पार्ट्स ले गए. कर्मी दयाशंकर ने कहा कि लूटा गया लोहा कोलियरी के बगल स्थित लोहा गोदाम में खपाया जाता है. धनसार पुलिस गोदाम के पास रुकती है, पर कोलियरी मे गश्ती करने नहीं आती.
कर्मियों ने सीआईएसएफ व पुलिस पर लगाया आराेप
आंदोलन कर रहे कर्मियों व नेताओं ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ और पुलिस की शह पर कोलियरी में कोयला व लोहे की चोरी हो रही है. लगातार घटना होने के बाद भी प्रबंधन यहां सीआईएसएफ की ड्यूटी नहीं लगा रहा है. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-annual-conference-of-ima-on-july-2-40-doctors-from-jharkhand-and-bengal-will-participate/">धनबाद : आईएमए का वार्षिक सम्मेलन 2 जुलाई को, झारखंड व बंगाल से 40 डॉक्टर लेंगे भाग [wpse_comments_template]
Leave a Comment