Search

धनबाद : सेल चासनाला में चोरों का आतंक, होमगार्ड जवानों के साथ की मारपीट

Jharia : सेल के चासनाला कोलियरी प्रोजेक्ट में चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोरों ने गुरुवार की देर रात होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट की और पेट्रोलिंग वाहन को क्षतिग्रस्त कर खुली चुनौती दी है. जवानों ने बताया कि वे लोग अपने पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी दर्जनों की संख्या में चोर पहुंचे और पेट्रोलिंग गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जवानों के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. घटना के विरोध में होमगार्ड जवानों ने गुरुवार रात करीब 2:30 बजे के बाद से किसी पोस्ट पर ड्यूटी पर नहीं गए हैं. जवानों ने कहा कि पास में हथियार नहीं होने से उनकी जान को खतरा है.

वहीं, इस मामले में सेल चासनाला के सिक्योरिटी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन से चोर लगातार परेशान कर रहे हैं. कंपनी में सुरक्षा कड़ी होने के कारण चोरों को दिक्कत हो रही है. इसलिए वे जवानों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पाथरडीह थाना पुलिस को गुरुवार देर रात ही दे दी गई. डेढ़ से दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत पाथरडीह थाना में दी जाएगी. फिलहाल घायल जवानों का इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें RBI">https://lagatar.in/rbi-bans-withdrawal-of-money-from-new-india-co-operative-bank-queue-of-customers-forms-outside-the-bank/">RBI

ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से पैसे की निकासी पर प्रतिबंध लगाया, बैंक के बाहर ग्राहकों की कतार लगी

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp