Search

धनबाद : कुमारधुबी में चोरों का आतंक, एक साथ 13 घरों में सेंधमारी

  • सोने के जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी
  • चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Dhanbad :  कुमारधुबी में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात चोरों ने फायरब्रिक्स कॉलोनी के नौ और फिटर लाइन के चार घरों को निशाना बनाया है. अनुमान है कि चोरों ने करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. 

Uploaded Image

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

यह घटना उस समय हुई, जब अधिकतर लोग अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां या आसपास सो रहे थे. इधर ​​घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके.

Uploaded Image

 

सोने के जेवरात सहित कई सामानों पर हाथ साफ

घटना के संबंध में ​पीड़ित राम सिंह ने बताया कि वे अपने भाई के घर सो रहे  थे. जब सुबह लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा और अलमारी टूटी हुई है. चोर उनके घर से सोने के झुमके, चैन, पायल, मांगटीका और नकदी समेत करीब ढाई से तीन लाख के सामान ले गए.

Uploaded Image

 

किसी संगठित गिरोह का हो सकता है हाथ

पीड़ित शिवपूजन सिंह ने बताया कि घर से नकदी, गहने सहित लगभग सवा लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. स्थानीय निवासी उमेश चौधरी ने बताया कि फायरब्रिक्स में इस तरह की चोरी की घटना कोई पहली बार हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि इस चोरी के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ होगा.

 

दहशत में लोग, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल 

गौरतलब है कि इससे पहले 10 सितंबर को भी बागानधौड़ा क्षेत्र के आठ घरों में इसी तरह की चोरी हुई थी. लगातार हो रही इन वारदातों से इलाके के लोग दहशत में हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp