- सोने के जेवरात सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
- चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
Dhanbad : कुमारधुबी में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात चोरों ने फायरब्रिक्स कॉलोनी के नौ और फिटर लाइन के चार घरों को निशाना बनाया है. अनुमान है कि चोरों ने करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
यह घटना उस समय हुई, जब अधिकतर लोग अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां या आसपास सो रहे थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके.
सोने के जेवरात सहित कई सामानों पर हाथ साफ
घटना के संबंध में पीड़ित राम सिंह ने बताया कि वे अपने भाई के घर सो रहे थे. जब सुबह लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा और अलमारी टूटी हुई है. चोर उनके घर से सोने के झुमके, चैन, पायल, मांगटीका और नकदी समेत करीब ढाई से तीन लाख के सामान ले गए.
किसी संगठित गिरोह का हो सकता है हाथ
पीड़ित शिवपूजन सिंह ने बताया कि घर से नकदी, गहने सहित लगभग सवा लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. स्थानीय निवासी उमेश चौधरी ने बताया कि फायरब्रिक्स में इस तरह की चोरी की घटना कोई पहली बार हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि इस चोरी के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ होगा.
दहशत में लोग, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि इससे पहले 10 सितंबर को भी बागानधौड़ा क्षेत्र के आठ घरों में इसी तरह की चोरी हुई थी. लगातार हो रही इन वारदातों से इलाके के लोग दहशत में हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
Leave a Comment