Search

धनबाद: टेट सफल सहायक अध्यापक संघ ने की सेवा पुस्तिका खोलने की मांग

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) टेट सफल सहायक अध्यापक शिक्षक संघ का बैठक रविवार 24 जुलाई को आनंद मान स्वर्णकार की अध्यक्षता में संघ भवन हीरापुर में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 2013 जे टेट एवं 2016 जे टेट सफल शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पास होने की तिथि से खोलने की मांग की गई. निर्णय लिया गया जिले के लगभग सभी अर्हता रखने वाले शिक्षकों को जोड़ा जाए. इसके लिए कमेटी में उपाध्यक्ष कीर्ति वास मंडल, जगजीत सिंह, दिलीप गोप, संयुक्त सचिव सुजय रक्षित,सुभाष चटर्जी, जिला प्रवक्ता दुर्गा चरण महतो ,प्रदेश प्रतिनिधि गोपाल चंद्र बराट, मनोज कुमार राय को शामिल किया गया. बैठक में सुजीत कुमार ठाकुर, अजीत कुमार ,गौरव चल ,चंद्र मिश्रा अर्जुन कुमार मंडल, नंदकिशोर पाल, नवीन कुमार, बिंदु कुमार मंडल, जगजीत सिंह गुड्डू, मुकेश कुमार गौरव, काली पद टुडू ,अविनाश मुर्मू, बृजेंद्र कुमार सिंह, कार्तिक साहू, रिजवान अंसारी एवं मोहम्मद मुख्तार अंसारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp