जिला परिषद बोर्ड की बैठक में फैसला, 39 एजेंडों पर मुहर
Dhanbad : धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को टाउन हॉल में हुई. बैठक में बैंक मोड़ स्थित टेक्सटाइल मार्केट को सील करने का निर्णय लिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने बताया कि पिछले बोर्ड ने गलत तरीके से इसे खुलवाया था. जबकि मामला न्यायालय में लंबित है. ऐसे में न्यायालय के निर्णय आने तक टेक्सटाइल मार्केट सील रहेगा. बैठक में 41 एजेंडों में से 39 को सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं, 15वें वित्त आयोग मद की 2023-24 में चयनित योजनाओं को स्वीकृति दी गई. जिला परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व चापाकल लगाने की योजना को भी मंजूरी दी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले भवनों का नक्शा जिला परिषद पास करेगी. सभी कार्यों के कार्यान्वयन के लिए अनुबंध पर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.
एजेंडा की पूर्व सूचना नहीं मिलने पर उपाध्यक्ष नाराज
जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता देवी ने बैठक की शुरुआत में ही अपनी आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि बैठक में तय एजेंडों की सूचना पूर्व में क्यों नहीं दी गई. सात-आठ महीने बाद यह बैठक हो रही है. डीडीसी सह जिला परिषद सचिव सादात अनवर ने कहा कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्दी में बैठक बुलाई गई. इसलिए जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी.
कांग्रेस भवन को कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस भवन, इंजीनियरिंग भवन सहित जिला परिषद की ऐसी परिसंपत्ति जिसपर न्यायालय द्वारा पक्ष में फैसला दिया गया है. उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. इसके साथ ही जिला परिषद की जमीन की मापी करा कर उसकी घेराबंदी कराई जाएगी. पुराना बाजार पानी टंकी के पास जिला परिषद की जमीन पर चहारदीवारी देकर दो दरवाजे लगाए जाएंगे. इस पर 16 लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही रत्न विहार होटल, पशु चिकित्सालय, पार्क मार्केट ऐसी अन्य भवन जिसका खतियान जिला परिषद के नाम हैं उसपर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए अमीन को नापी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
यहां बनाई जाएंगी जिला परिषद की दुकानें
जिला परिषद की विभिन्न स्थानों की खाली जमीन पर दुकानें बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही जिन दुकानों से किराया भुगतान नहीं किया ज रहा है. उसका आवंटन रद्द किया जाएगा. इस क्रम में जिला परिषद कार्यालय के पास की 90 दुकानों से भाड़ा वसूली के लिए कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. लुबी सर्कुलर रोड स्थित जिप अध्यक्ष बंगला के पास दुकान या मॉल बनाने का निर्णय लिया गया. गोल्फ ग्राउंड के समीप दुकान बनेंगी. पुलिस लाइन स्थित पशुपालन विभाग कार्यालय परिसर में खाली जमीन पर दुकानें बनाई जाएंगी. निरसा हटिया के पास 58 दुकानों के अगल बगल पेवर ब्लॉक और नाली का निर्माण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : दुष्कर्मियों में खत्म हो गया है पुलिस का डर- आयोग
[wpse_comments_template]