Search

धनबाद : ठाकुरकुल्ही की महिला की अस्पताल में मौत, ससुराल वालों पर आरोप

Dhanbad :  ठाकुरकुल्ही, धैया की नवविवाहित पूजा कुमारी की मौत इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में मंगलवार 27 जून को हो गई. भाई सूरज कुमार यादव ने बहनोई सहित ससुरालवालों के खिलाफ प्रताड़ित कर जान मारने का आरोप लगाते हुए सरायढेला थाना पुलिस के समक्ष बयान दिया है. सूरज का आरोप है कि एक साल पूर्व अमरजीत उसकी बहन को भगा शादी कर अपने घर ठाकुरकुल्ही ले गया था. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. हमलोगों से पैसे की मांग की जाने लगी. उसे ठीक ढंग से खाना नहीं दिया जाता था. इस कारण वह बहुत कमजोर हो गई थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-strongest-dialogue-in-my-booth-is-the-great-mantra-of-bjps-victory-in-the-elections-pn-singh/">धनबाद

: मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद चुनाव में भाजपा की जीत का महामंत्र- पीएन सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp